Home

मंज़िल से आगे बढ़कर, मंज़िल तलाश कर।
मिल जाए तुझको दरिया, तो समंदर तलाश कर।।

कौम की तरक्की के लिए जदीद तालीम हासिल करना जरूरी : हाजी मो नफीस इदरीसी धनबाद (झारखंड)/27 दिसंबर 2023 अंजुमन इदरीसिया की केंद्रीय टीम ने झारखंड प्रदेश में पांच सदस्यीय कार्डिनेशन कमेटी का गठन किया । मोहम्मद उस्मान इदरीसी, शमीम आलम इदरीसी, कैसर शाहाब इदरीसी, शाने रहमत इदरीसी, मो शमीम इदरीसी कोर्डिनेशन कमेटी में शामिल। इसके अतिरिक्त बिहार प्रदेश की अंजुमन इदरीदिया की टीम में युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दो नवजवानों को संस्था ने दी। बिहार के आरा ज़िले से तालुक रखने वाले जनाब रईसउल आबेदीन इदरीसी और सासाराम जिले के कारी मो आरिफ़ इदरीसी को सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो नफीस इदरीसी ने बिहार प्रदेश में कोआर्डिनेटर नियुक्त किया है। धनबाद में आयोजित इदरीसी कॉन्फ्रेंस में सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया धनबाद की नई यूनिट का गठन हुआ। होटल साईं इन में आयोजित इदरीसी कॉन्फ्रेंस में इदरीसी बिरादरी के शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए वहां पर अंजुमन इदरीसिया के जिम्मेदारों की मौजूदगी में धनबाद की नई ज़िला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे मो नौशाद इदरीसी – ज़िला अध्यक्ष , जनाब मुमताज आलम इदरीसी – जिला महामंत्री, जनाब अफजल अहमद इदरीसी – जिला उपाध्यक्ष और जनाब मो हफीज इदरीसी को जिला सचिव नियुक्त किया गया । सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया द्वारा धनबाद (झारखंड) की एक रोज़ा “इदरीसी कॉन्फ्रेंस” में राष्ट्र के गौरव और संस्था अंजुमन इदरीसिया के आइकन इदरीसी बिरादरी से तालुक रखने वाले 1965 के भारत पाक युद्ध में अपने प्राक्रम का लोहा मनवाने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर आधारित थीम पर बने साल संस्था के वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन किया। बेहतरीन डिजाइन वाले इस कैलेंडर की डिजाइन इदरीसी नवजवान तंजीम के खादिम जनाब हाफिज मोहम्मद आज़म इदरीसी (भोपाल) ने करी है। इदरीसी कॉन्फ्रेंस की सदारत जनाब शमीम आलम इदरीसी (धनबाद – झारखंड) ने करी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से तशरीफ लाए सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो नफीस इदरीसी ने कहा कि तंजीम के विज़न 2025 के मुख्य बिंदुओं में पहला बिंदु शिक्षा यानि मिशन इकरा है, उसके बाद रोजगार के अवसर , सामाजिक सेवा जिसमे राष्ट्रीय एकता एवं समाज में सभी धर्मो के मध्य सामंजस्य स्थापित करना है, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो इकरार इदरीसी ने कहा कि हमको अपनी मदद अपने आप करनी होगी, इसलिए मुकामी स्तर पर बैतुलमाल कायम करें , अगर एक आदमी हर रोज 10 रूपये भी अपनी कमाई से निकालेगा तो एक महीने में 300 रु वो इकट्ठा कर सकता है और इसी तरह यूनिट के सभी लोग ये काम अंजाम दे तो हर यूनिट के पास अच्छी रकम इकट्ठा हो जायेगी , जिससे वो अपने 2 शहर में बिरादरी के लोगो की जरूरत पर मदद कर सकते हैं, कमज़ोर तबके के बच्चों की फीस जमा कर सकते हैं,संस्था के खादिम इं अहमद मुबीन इदरीसी ने कहा कि सही वक्त पर किसी को अच्छी राय देना भी सदके जारिया है, सिर्फ पैसे से ही मदद नही होती, अगर आप नवजवानों की कैरियर काउंसिलिंग करते है उनको वक्त की मांग के हिसाब से कौन सी तालीम या प्रोफेशनल कोर्स करना चाहिए तो ये भी उनकी मदद है, कौम के पढ़े लिखे नवजवान हुकूमत की तरफ से घोषित अलग 2 योजनाओं को हासिल करने में अपने इलाके में जरूरत मंदों की मदद करें तो काफी परेशानियां हल हो सकती हैं।

झारखंड के प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव हाजी हफीजुद्दीन इदरीसी ने कहा कि तंजीम का विस्तार करने में योग्य व्यक्तियों का चयन करिए, क्वांटिटी के बजाए क्वालिटी पर जोर देना जरूरी है, आप लोग इतनी दूर दराज से इस कॉन्फ्रेंस में आए है ये इस बात का सुबूत है कि आप लोगों को कौम से मोहब्बत है। बिहार प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनाब अली हुसैन इदरीसी ने कहा कि बुजुर्ग रहनुमाई करें और ऐसे नव जवान कौम के काम के लिए आगे आएं जो अगले बीस साल कौम की खिदमत अंजाम दे सकें ।

अंजुमन इदरीसिया दिल्ली प्रदेश के महामंत्री जनाब क़मर अहमद इदरीसी ने कहा कि नवजवान ही तंज़ीम का मुस्तक़बिल है, तंज़ीम के विज़न 2025 में मिशन इक़रा के तहत संस्था कोई बड़े काम की तैयारी कर रही है, आप लोग क़ौम की तरक़्क़ी के लिये एक जुट होकर काम करें।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर इदरीसी कॉन्फ्रेंस में तशरीफ लाए राष्ट्रीय प्रवक्ता जनाब अख्तर हुसैन इदरीसी,अंजुमन इदरीसिया उ प्र के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हाजी नफीस अनवर इदरीसी (प्रयागराज), प्रदेश महामंत्री उ प्र जनाब मो अतीक इदरीसी (हरदोई), बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज मो खुर्शीद आलम इदरीसी, बिहार प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनाब अली हुसैन इदरीसी, कॉन्फ्रेंस के सरपरस्त हाजी मो अय्यूब खलीफा (लोहरदगा झारखंड) ने भी कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, मीटिंग का संचालन जनाब शाने रहमत इदरीसी ने किया।

इदरीसी कॉन्फ्रेंस में जनाब क़ैसर शाहाब इदरीसी, शमीम इदरीसी, मो हफीज, मो उस्मान इदरीसी (रांची) जनाब रईस उल आबेदीन इदरीसी (आरा बिहार) कारी मो आरिफ़ इदरीसी (सासाराम), जनाब शकील अख़्तर इदरीसी (पटना), मो शर्फुद्दीन इदरीसी (पटना), जनाब मजीद अहमद इदरीसी (धनबाद), जनाब शहाबुद्दीन इदरीसी (बोकारो), जनाब मोईन इदरीसी (झरिया) ,मो बरकत अली इदरीसी (बोकारो ),
इं मो शहाबुद्दीन (धनबाद), मो यूसुफ जमाल (सिंदरी सहरपूरा) , मो नौशाद इदरीसी , अफजल अहमद इदरीसी,मो जाफर, मो हसीब हुसैन, मो मुद्दासिर, मो इसराफील , मो मुर्तजा, मो इकबाल, असगर अली, मो शहजाद आलम , रिजवान अहमद (बोकारो),मो हैदर, मो सलीम, मो परवेज, फरीद हुसैन,राशिद इकबाल, मो इकबाल अरशद, मो मुरसलीन, मो नजीमुद्दीन, मो आबिद,मो मुमताज आलम,असलम,अनवर टेलर, वगैरा मौजूद रहे।

Leave a Comment